रिपोर्ट- प्रवीण मिश्रा
श्रावस्ती जनपद के विकास खंड
सिरसिया के अंतर्गत निरालानगर में सपा नेता दद्दन खान के आवास पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ।सपा नेता दद्दन खां, जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव,शकील अहमद, अलीमुद्दीन, रामकुमार यादव के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हथिया कुंडा नाले पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एसपी यादव का जोरदार स्वागत किया।बाद रैली निकाली गई जो बेचईपुरवा,कलकलवा,बालापुर मोड़,सिरसिया, कोयलहवा,चिल्हारिया मोड़,चिल्हारिया गावँ ,गुलरा पडवालिया गावँ होते हुये वापस सिरसिया सभा स्थल पर रैली पहुंची। रैली में हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन से पहुंचे। पूर्व मंत्री एसपी यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये बताया कि भाजपा सरकार में कार्यकर्ताओं का जो शोषण हुआ है बहुत ही निंदनीय है , इसको किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , तथा उन्होंने कहा हमारी सरकार आने के बाद हम इसका बदला जरूर लेंगे चाहे वह भाजपा के पदाधिकारी रहे हो या प्रशासनिक विभाग के अधिकारी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।इसी के साथ अपने सम्बोधन में बड़े बड़े नेता पूर्व विधायक इंद्राणी वर्मा,रमजान खां, रामकुमार यादव ,कार्यक्रम का आयोजन कर रहे समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष हाजी दद्दन खां व जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।