अंकित पाण्डेय की रिपोर्ट
भदोही आदर्श ग्राम कौलापुर में विकास की बात की जाय तो कमी नहीं छोड़ी गयी है।लेकिन आज भी लोग कमिया निकालने को मजबूर है ।गांव वालो का भी इसमें कोई कसूर नहीं है वो भी मजबूर है शिकायत करने के लिए।जी हा हम बात करते है आदर्श ग्राम कौलापुर में बने जल निगम टंकी की तो लोग शिकायत का पूल बना कर रख दिए है। कुछ लोगो ने यह कहा कि ऑपरेटर नहीं है ,पानी की पाइप लाइन ख़राब,मनमानी बिल,समय पर पानी न आना ।तो वही ग्राम प्रधान रत्नेश मिश्रा ने कहा कि गांव में जल निगम को लेकर समस्याए है परंतु इसकी शिकायत विभाग को दे दी है । इसके अलावा अभी आदर्श ग्राम कौलापुर में पुरे गांव में कनेक्शन नही हो पाया है आज भी कुछ घर दूर से पानी लाने को मजबूर है।आखिर कब तक होगा सभी गांव वालों के घरों में कनेक्शन। परन्तु इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।जगह जगह पाइप लीकेज है।और लोगो का कहना ये भी है कि पानी नियमित अभी 1महीने से आ रहा परन्तु बिल 500 रूपये आ गया है । आखिर कब तक होगा आदर्श ग्राम के जल निगम का पूर्ण रूप से समाधान।