ज़मीर अंसारी की रिपोर्ट :
सोनभद्र : एक दिवसीय आदिवासी सम्मेलन एवं चिन्तन शिविर में रविवार को भाऊ राव देवरस राजकीय पी जी कॉलेज के हिन्दी प्रवक्ता एवं प्रख्यात हिन्दी विद्वान डॉ रामजीत यादव को आदिवासी समाज द्वारा महारानी दुर्गावती एवार्ड से सम्मानित किया गया ।आदिवासी समाज ने दुद्धी क्षेत्र में हिन्दी साहित्य की दीप प्रज्वलित करने वाले डॉ यादव को महारानी दुर्गावती का मोमेंटो एवं अंग वस्त्रम से सम्मानित किया ।
प्रथम महारानी दुर्गावती सम्मान करने के बाद आदिवासी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए डॉ रामजीत यादव ने आदिवासी समाज प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता का पोषक समाज हैं जो अपनी मेहनत और ईमानदारी के लिए जानी जाती हैं ।आदिवासी समाज में शिक्षा की ज्योति अब धीरे धीरे आगे बढ़ रही हैं जो आदिवासी समाज के लिए शुभ संकेत हैं ।उन्होंने कहा कि हमें जो भी सेवा मिला है या जो हमारी चंद सेवाएं बची है उसे मैं पूर्ण रूप से आदिवासी समाज के विकास में लगाना चाहता हूँ ।उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों से कहा कि आपलोगों को उच्च शिक्षा जब भी कोई समस्या हो बेहिचक हम से सहयोग मिलेगा।
बता दें कि डॉ रामजीत यादव दुद्धी डिग्री कॉलेज के प्रख्यात हिन्दी विद्वान है जो बीच के कुछ सेवाओं को छोड़ दिया जाए तो लगभग अपनी सर्विस का पूरा समय दुद्धी क्षेत्र को दिए हैं तथा इनकी आदिवासी समाज सहित अन्य कई विन्दुओं पर हिन्दी साहित्य में पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आज भी कई ज्वंलत मुद्दों तथा समाज में साहिय पर शोध चल रही हैं ।