अनिल सिंह की रिपोर्ट
*मीरजापुर* मड़िहान थाना अन्तर्गत राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक जोरों पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़िहान थाने के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पिछले दो दिनों में घर से दो चार पहिया वाहनों की चोरी से क्षेत्र के लोंगो मे दहशत का माहौल देखा जा रहा है। प्रथम चोरी की घटना चौकी क्षेत्र के इमिलिया चौरासी स्थिति बुधवार की रात बच्चे लाल केशरी की घर के पास खड़ी पीकअप को चोरों ने हाथ साफ कर लिया जिसकी तहरीर पुलिस को वाहन मालिक ने दिया, जिसकी छानबीन पुलिस अभी कर ही रही थी कि बीती रात्रि (शुक्रवार) को राजगढ़ बाजार निवासी दिलीप शर्मा की बोलेरो घर में चैनल के अन्दर खड़ी थी जिसको चोरों ने चैनल तोड़कर चुरा ले गये। वाहन मालिक ने राजगढ़ चौकी की पुलिस को तत्काल सूचना दे दी गयी है। पिछले दो दिनों में दो वाहनों की चोरी से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस तरह की आये दिन चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। मिर्जापुर पुलिस अधिक्षक के इतनी सख्ती के बावजूद क्षेत्रीय पुलिस क्या कर रही थी लोगों ने सवाल करना शुरु कर दिया है। स्थानीय पुलिस रात में गस्त करती है। फिर भी चोरों का आतंक आये दिन बढ़ रहा है।