साजिद अंसारी/अमित पाण्डेय की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर के जमालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के जे .के स्टेट हाईबे पर शुक्रवार को बाईको के आमने-सामने टक्कर मे शिक्षक की मौत हो गयी वही दुसरा बाईक सवार जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक सम्भू यादव 45वर्ष पुत्र कमला यादव निवासी शेरवॉ अपने आवास राममगर से आ रहे थे की अचानक सरसा गॉव के पास बाईक से बाईक की टक्कर हो गयी टक्कर इतनी जबरजस्त थी की शिक्षक की बाईक कई फिट उपर उछल कर निचे गिरी जहॉ ग्रामीणो के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले आया गया वही चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मृतक शम्भू आदर्श इंटर कालेज चतुरीपुर चन्दौली मे कार्यरत थे इनको एक बेटा व एक बेटी भी है।
प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार मिर्ज़ापुर के जमालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के जे के स्टेट हाईबे पर शुक्रवार को बाईको के आमने-सामने टक्कर मे शिक्षक की मौत हो गयी वही दुसरा बाईक सवार जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है।शिक्षक सम्भू यादव 45वर्ष पुत्र कमला यादव निवासी शेरवॉ अपने आवास राममगर से आ रहे थे की अचानक सरसा गॉव के पास बाईक से बाईक की टक्कर हो गयी टक्कर इतनी जबरजस्त थी की शिक्षक की बाईक कई फिट उपर उछल कर निचे गिरी जहॉ ग्रामीणो के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले आया गया वही चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मृतक शम्भू आदर्श इंटर कालेज चतुरीपुर चन्दौली मे कार्यरत थे इनको एक बेटा व एक बेटी भी है।वही चोटिल दुसरे बाईक सवार को उनके मित्रो द्वारा आटो से वाराणसी ले गये जहॉ एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है।