चन्दौली आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी चन्दौली नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के द्वारा बुद्धवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया गया। यह रैली जिलाधिकारी चन्दौली तथा पुलिस अधीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा से प्रारम्भ होकर पडाव चौराहा थाना मुगलसराय पर पहुँच कर समाप्त हुई। इस मतदाता जागरुकता रैली में लगभग 6000 मोटरसाइकिल सवार स्थानीय लोग, जनपद के सम्भान्त व्यक्ति शामिल हुए तथा सभी लोगों से अपने मत का प्रयोग करने का आग्रह किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह द्वारा कहा कि लोकतंत्र के इस त्यौहार पर हमें अपना अमूल्य समय निकालकर इसमें प्रतिभाग करना चाहिये तथा राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिये और यह हमारा नौतिक कर्तव्य तथा जिम्मेदारी भी है । पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों को भरोसा दिलाया गया कि वे भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करें, चन्दौली पुलिस निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने हेतु सदैव उनके साथ है।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …