जिलाधिकारी ने की सौभागय योजना की समीक्षा, लक्ष्य के सापेक्ष कार्य न होने पर जेई व एसडीओ को कठोर चेतवानी

उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

अमेठी : जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ’’सौभाग्य’’ योजना के अन्तर्गत बिजली विभाग के अधिकारियों तथा बजाज कम्पनी के साथ बैठक किया। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ने बताया कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत अब तक जनपद के 988 गांवों में से 127 गांवों तथा 5349 मजरों में से 2739 को ऊर्जाकृत किया गया है।

उन्होंने बताया कि सौभग्य योजना के अन्तर्गत बजाज कम्पनी को जनपद अमेठी में विद्युतीकरण करने हेतु नामित किया गया था जिसमें इनको जनपद में 01 लाख 16 हजार कनेक्शन देने थे जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 37 हजार सात सौ कनेक्शन किये है। जिस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 31 दिसम्बर तक शतप्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति नही हुई तो सम्बन्धित कम्पनी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।

बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की कार्य प्रगति न बता पाने पर जेई महेश पाण्डेय को प्रतिकूल प्रवृष्टि, प्रशान्त तिवारी को विभागीय कार्यवाही के साथ 06 जेई को कठोर चेतावनी तथा एसडीओ मुसाफिरखाना, जायस, जगदीशपुर को चेतावनी देने के निर्देश अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को दिया।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों, बीडीसी, ब्लाक प्रमुखों सहित जनप्रतिनिधियों तथा आम जन मानस से अपील किया कि जिन गांवों या मजरों में विद्युत की समस्या, कनेक्शन की समस्या तथा बिल से संबंधित समस्याओं हेतु दिनांक 10 दिसम्बर से 15 दिाम्बर 2018 तक जिलाधिकारी कार्यालय, अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय में कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमें लोग अपनी शिकायत हेतु आवेदन जमा कर सकते है।

बैठक में जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, अधीक्षण अभियन्ता पीके ओझा, परियोजना निर्देशक साहित्य प्रकाश मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0एम0 श्रीवास्तव समस्त अधि0 अभि0, समस्त एसडीओ सहित समस्त जूनियर इंजीनियर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *