प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपद के सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए उनके विभाग में दी गई धनराशि का समय से विकास कार्यो को कराकर सदउपयोग कर लिया जाय। यदि समय रहते विकास कार्यो को समय से नही पूरा कराया गया तो धनराशि के समर्पण की स्थिति उत्पन्न होगी तो इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी उत्तरदायी होंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पाण्डेय को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही कराने का निर्देश दिया है।