विकास चन्द्र अग्रहरि
मिर्जापुर l अहरौरा थाना अंतर्गत वाराणसी शक्ति नगर मार्ग और अहरौरा जमुई मार्ग पर कई ढाबों का संचालन होता है। इन ढाबों पर लम्बी दूरी तय करने वाले ट्रक ड्राइवर भोजन और विश्राम के लिए रूका करते हैं लेकिन खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी की वारदात होने लगी लेकिन ड्राइवरों ने अक्सर शिकायत नहीं की लेकिन जब 20.05.18 को ट्रक ड्राइवर मंगरू पुत्र रामा निवासी बहेरा चुनार ने इसकी शिकायत की तो अहरौरा पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई और इसी क्रम में
अहरौरा जमुई मार्ग पर ग्राम भगौतीदेई के लबेरोड पर स्थित लबली ढाबे पर खड़ी ट्रक से डीजल चोरी के आरोप में अहरौरा पुलिस ने दो व्यक्तियों को मौके वारदात से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ में आरोप की पुष्टि हुई और आरोपियों ने चालीस लीटर डीजल दो गैलनों में बरामद भी कराया। दोनों आरोपी क्रमश:जिउत पुत्र कन्हैया निवासी भगौतीदेई व राजू पुत्र बल्लीराम निवासी सोनपुर थाना क्षेत्र अहरौरा के हैं, इनके खिलाफ अहरौरा थाने में आई पी सी की धारा 379 /411में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इन आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल यू पी 63 ए ए 3958 भी बरामद कर ली गई है। चोरी की घटना को पर्दाफाश करने में एस आई तेजबहादुर राय, एस आई विमलेश सिंह और इनके हमराहियों की भूमिका रही है।