चकिया चन्दौली बीती रात कोतवाली चकिया पर तैनात डायल 100 की दोनों गाडी 3132व 3133 की टीम ने अदम्य साहस व बहादुरी का परिचय देते हुए भभौरा नाका क्षेत्र से एक कंटेनर मे भर कर ले जाये जा रहे 22साड़ व मगरौर पुल के पास से रात में ही एक टाटा सूमो गोल्ड से दो गाय व दो बैल पकड़ कर पशु तस्करों के हौशलों पर पानी फेर दिया है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस कप्तान के आदेश पर पशु तस्करी पर विशेष निगाहबानी करने के क्रम में जनपद में पुलिस काफी सक्रिय है,जिस क्रम में डायल 100को रात में सूचना मिली की कुछ पशु तस्कर कंटेनर मे पशुओं को लादकर बिहार के तरफ तेजी से बढ़ रहे है ,सूचना पर दोनो डायल 100 गाडी के स्टाफ हे०का०प्रो० कामता प्रसाद यादव,का०नीरज सिंह,चालक प्रमोद यादव तथा दूसरी गाडी के हे०का०प्रो०राम बचन,का०अजय कुमार यादव व चालक रामचेला यादव ने बगैर समय बिताये भभौरा नाका पर पहुच कर घेराबन्दी कर उक्त कंटेनर को पकड़ लिए जिसमे से पुलिस को 22 राशि साड़ बरामद हुए बाद में सूचना पर भभौरा चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह तथा का०जिलाजीत भी मौके पर पहुच गये तथा बरामद गाडी को पशुओ सहित थाने लाये,वही मगरौर पुल के पास से थोडी देर बाद इसी डायल 100को एक टाटा सूमो गोल्ड भी बरामद हुई जिसमे पुलिस को दो गाय व दो बैल बरामद करने में सफला मिली।पुलिस की इस ताबडतोड़ कार्यवाही से फिलहाल तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया है,पुलिस की इस कार्यवाही से लोगो में प्रसन्नता व्याप्त है।
