सन्तोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट
बलिया । सहतवार चैनराम बाबा के समाधि स्थल पर चलने वाला 9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ की कलश यात्रा चैनराम बाबा के मठिया के महंथ श्री श्री 108 श्री राजेश्वरदास के नेतृत्व मे हाथी घोड़ा बैण्ड बाजा के साथनिकाली गयी। कलस यात्रा काशी के प्राकांड विद्वानो के मन्त्रोच्चारण के साथ शुरु हुयी। जिसमे नगरपंचायत सहित आस पास के क्षेत्र के हजारो श्रद्धालुओ ने बढ चढकर भाग लिया। यज्ञ के श्रद्धा का अन्दाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कलस यात्रा के कलस मे जलभरने के लिए कुछ उत्साही युवक शनिवार के शाम से ही जल भरने के लिए गंगाजी पहुँचना शुरु कर दिये थे।
कलश यात्रा चैनरामबाबा की जय , जय भोलेनाथ के जयकारो के साथ शुरु हुयी। कलस यात्रा चैनरामबाबा के समाधि स्थल से शुरु होकर बलेऊर, त्रिकालपुर, पियरौटा होते हुए मझौवा गंगा तट पर पहुँचा। वहाँ से श्रद्धालु स्नान कर कलस मे गंगाजल भर कर वापिस चैनरामबाबा के समाधि स्थल स्थित यज्ञ मण्डप पर पहुँचे।
यज्ञ मे उमड़ने वाले हजारो श्रद्धालुओ के भीड़ को देखते हुए यज्ञ मे पहुँचे श्रद्धालुओ के सुरक्षा के लिए यज्ञ कमेटी के सदस्यो के साथ साथ चार ड्रोन व छ:मुख्य जगहो पर लगे सीसी कैमरो से अराजक तत्वो पर नजर रखी जायेगी। लोगो के सुविधा के लिए पाँच जगहो पर एलसीडी लगाया जायेगा। जिस पर यज्ञ मण्डप मे होने वाले सारे कार्यक्रमो का लाईव प्रसारण किया जायेगाl