संतोष मिश्र की रिपोर्ट
बहराइच ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक बहराइच सभा राज के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक अफसर परवेज थाना कैसरगंज के निर्देशन मे उ0नि0 सावन सिंह मय हमराह टीम के दिनांक 16.06.2018 को देखभाल क्षेत्र मे तालाश वांछित वारण्टी मे मामूर थे कि जरिये मुखविर खास सूचना पर ग्राम गुथिया में अभियुक्त जावेद उर्फ राजा पुत्र अस्फाक निवासी डिहवाशेर बहादुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को एक अदद अवैध तमन्चा व दो जिन्दा कारकतूस के साथ मु0अ0सं0 189/18 धारा 3/25 Arms Act मे गिरफ्तार किया गया व मु0अ0सं0109/18 धारा 380 भादवि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त आलम उर्फ आजम पुत्र अजमेंरी निवासी डिहवाशेर बहादुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया ।
बरामदगी-
1-एक अदद देशी तमन्चा
1-दो जिन्दा कारतूस
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-*
1- जावेद उर्फ राजा पुत्र अस्फाक निवासी डिहवाशेर बहादुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच ।
2- आलम उर्फ आजम पुत्र अजमेंरी निवासी डिहवाशेर बहादुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच
*गिरफ्तारी टीम में-*
1-उ0नि0 सावन सिंह थाना कैसरगंज बहराइच
2-का0 दीपक मिश्रा थाना कैसरगंज शामिल रहे।