आठ सूत्रीय मांंगो के समर्थन में काली पट्टी बांधकर लेखपालों ने किया विरोध प्रदर्शन

 

रविन्द्रनाथ सिंह की रिपोर्ट

गाजीपुर सेवराई : अपनी मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर मंगलवार से तहसील मुख्यालय के सभी लेखपालों ने अपनी 8 सूत्री मांगों के तहत हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्य का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया. अपनी मांगों से समर्थित ज्ञापन तहसीलदार मोहनलाल गुप्ता को सौंपा. लेखपालों को संबोधित करते हुए सेवराई तहसील के संयोजक संतोष तिवारी ने बताया कि लेखपाल संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में प्रदेश के समस्त मंडलों से आए पदाधिकारियों के द्वारा इस बात पर काफी रोष व्यक्त किया गया कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा वर्ष 2016 में किए गए आंदोलन के परिणाम स्वरुप मुख्यमंत्री  एवं शासन के पदाधिकारियों के मध्य हुए समझौते वर्षों में बनी सहमति के आधार पर आंदोलन स्थगित किया गया था जिसमें संघ की लंबित मांगे जैसे कि वेतन उच्चीकरण, वेतन और पेंशन विसंगति दूर करने, भत्तों में बृद्धि, पदनाम व शैक्षिक अहर्ता परिवर्तन, लैपटॉप, स्मार्टफोन उपलब्ध कराने संबंधी मांगों पर शासन द्वारा शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया था.

 

लेकिन अभी तक मांगों पर कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं होने के कारण 19 जून 2018 से कार्य का बहिष्कार करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन एवं धरना के साथ ही 25 जून तक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया जाएगा. अगर इसके बाद भी हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो 26 साल से संसाधनों के अभाव में ई डिस्ट्रिक के अंतर्गत निर्गत किए जाने वाले आय जाति निवास प्रमाण पत्र के सत्यापन कार्य का पूर्ण बहिष्कार करते हुए अन्य शासकीय कार्य किया जाएगा. अगर इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई तो 3 जुलाई से 7 जुलाई तक सभी कार्य का बहिष्कार करते हुए सामूहिक रूप से  तहसील मुख्यालय पर कार्य दिवस में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इस मौके पर मुख्य रुप से राजेंद्र यादव, शिवजी यादव, शंकर कुमार, सुदीप, पीयूष सिंह,बालमुनी पाल,पवन कुमार,मीनू राय, सुधांशु प्रकाश, विनोद राय सहित दर्जनों लेखपाल मौजूद।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *