वाराणसी सदियों से चलता आ रहा देव दीपावली का महोत्सव वाराणसी के 84 घाटों पर दीपों की जगमगाती हुई रोशनी में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है I हर बार की तरह इस बार भी केंद्रीय बलों के वीरगति प्राप्त जवानों के परिवार जनों को दशाश्वमेध घाट पर भागीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा I देव दीपावली के इस महोत्सव पर आये लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अपनी पूरी निष्ठा के साथ एनडीआरएफ के जवान वाराणसी के सभी मुख्य घाटों पर तैनात रहेंगे । पिछले वर्ष की भांति श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए एनडीआरएफ ने इस बार 4 टीमों को विभिन्न घाटों जैसे दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, हरिश्चंदर घाट ,मणिकर्णिका घाट , राजघाट और नजदीकी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में गंगा नदी में तैनात किया जाएगा । इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की मेडिकल टीम विभिन्न घाटों पर उपस्थित रहकर घायल श्रद्धालुओं का निशुल्क उपचार व दवा का वितरण करेगी I
एनडीआरएफ की 4 टीमें जिसमे 22 नावों और लगभग 115 बचावकर्मियों के साथ वाराणसी के प्रमुख घाटों पर तैनात रहेगी । इन प्रत्येक टीमों में गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य बचाव उपकरणों के साथ देव दीपावली के कार्यक्रम के दौरान घाटों पर तैनात रहेंगे । देव दीपावली के इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए देश-विदेश से लाखो लोग घाटों पर उपस्थित होते हैं तथा किसी भी अप्रिय घटना के होने पर बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने के लिए एनडीआरएफ के प्रशिक्षित बचावकर्मी उपस्थित रहेंगे I इस अवसर पर श्री अलोक कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक 11 एनडीआरएफ ने बताया की “ मैं सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध करता हूँ कि वे सावधानी बरतते हुए इस महोत्सव को मनाएं और जिला प्रशाशन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे I एनडीआरएफ पूरी श्रद्धा के साथ इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपकी सुरक्षा में तैनात रहेगी ” I