चन्दौली (चकिया) : जहां एक तरफ पुलिस महकमे के आला अधिकारी आये दिन अपने विभाग को कानून में विश्वास रखने वाले हर भले आदमी की मदद का भरोसा दिलाते है वहीं ऐसे निर्देश के ठीक विपरीत स्थानीय पुलिस ने रविवार के दिन नगर में चक्रमण के दौरान परमिशन लेने के बावजूद निर्भरदास से एक अस्थायी आतिशबाजी के दुकानदार को उठा कर कोतवाली ले आयी।बताया गया कि दुकानदार द्वारा पटाखें की दुकान लगाने का अनुमति पत्र दिखाने के बाद भी उसे मौके पर नहीं बक्सा गया। हालांकि बाद मे कुछ सम्भ्रान्त लोगों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया जिसकी नगर में जोरदार चर्चा रही।
