पत्रकारों के साथ आये दिन हो रहे दुर्व्यवहार के सम्बन्ध में पत्रकारों ने की बैठक

 

 

रविन्द्रनाथ सिंह की रिपोर्ट

 

गाजीपुर। पत्रकारों पर लगातार  हमले  गाली गलौज अभद्र व्यवहार आदि के संबंध में विभिन्न पत्रकार संगठनों ने घोर आलोचना वाली निंदा की है ।इसी कड़ी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर की एक आवश्यक बैठक कैम्प कार्यालय तुलसीसागर लंका पर जिला अध्यक्ष हरिनारायण यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अपने-अपने व्यक्तव्य मे वक्ताओं ने कहा कि

आये दिन पत्रकारों पर हमले व हत्या जैसी घटनाओं की बाढ़ आ गयी है। सरकार को बताने की जरूरत है कि चौथे स्तंभ को सुरक्षा सुबिधा दी जाय और इसी क्रम में दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि जहां रक्षक ही भक्षक बन जाए तो कैसे आशा की जाय की जनता की रक्षा  वह पत्रकारों की सुरक्षा हो पाएगी। अभी बस्ती जिले में विधायक संजय जायसवाल ने पत्रकार और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती के मण्डल उपाध्यक्ष डा. एस. के. सिह के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार विधायक ने किया और कैमरा छीन वीडियो डिलीट किया जो एक निन्दनिय है। पत्रकार को चौथा स्तंभ कहां जाता है मगर जो व्यक्ति विधायक रहते हुए भी पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया  जो की गलत है। बैठक में वक्ताओं में वरिष्ठ पत्रकार सूर्यकुमार सिंह ने कहा कि घटना निंदनीय है ऐसा नहीं होना चाहिए और इस घटनाक्रम को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन हो ताकि मुख्यमंत्री जी तक बुलन्द आवाज पहुंचे। बीएन तिवारी जिला महामंत्री ने भी पत्रकारों पर हो रहे हमले को गलत बताया। राष्ट्रीय पत्रकार समिति के अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने भी  कटु शब्दों में घोर निंदा की वह शासन प्रशासन से उचित कदम उठाए जाने की मांग की रामाशीष शर्मा, शक्ति यादव, उपेन्द्र यादव, सानू, राजेंद्र प्रसाद,लालपरीखा यादव,नसीम खा,सत्या,विजय, सन्तोष, इंद्रपाल सिंह, कृष्ण मुरारी पाण्डेय, गोपाल पाण्डेय,आलोक, वेदप्रकाश पाण्डेय महामंत्री, आदि लोग मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *