प्रवीण मिश्रा/अनिल सोनी की रिपोर्ट
श्रावस्ती /भारत निर्वाचन अयोग के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में वी0ए0एफ0(वोटर अवेयर नेस फोरम) का उद्घाटन किया गया। फोरम उद्घाटन के अवसर पर जनपद क समस्त उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को अवगत कराया गया तथा यह निर्देश दिया गया कि समस्त अधिकारी/कर्मचारी एथिकल वोटिंग(नैतिक मतदान) को बढ़ावा देगें। उन्होने बताया कि इस फोरम का उद्देश्य सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों, संस्थाओं एवं कार्यालयों में मतदाता जागरूकता के संबध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जानाहै। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने संबन्धित कार्यालय मे वोटर अवेयर नेस फोरम का गठन करेगें तथा समस्त गतिविधियों के संचालन हेतु एक नोडल कार्यकर्ता नामित करेगें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यकर्ता फोरम के माध्यम से संबधित कार्यालय में निम्नलिखित गतिविधियां संचालित करायेगें जैसे वोटर अवेयर नेस फोरम का उद्घाटन, 25 जनवरी, 2019 को नवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त कर्मचारी मतदाता सपथ लेगें, मतदाता जागरूकता से संबधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, माडल/छद्म कैंडिडेट लिस्ट का निर्माण, विभिन्न खेलों के माध्यम से कर्मचारियों में जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।