नुरुल होदा खान की रिपोर्ट
मऊ। कोपागंज नगर पंचायत से होकर दर्जनों ग्रामसभाओं के मार्ग जाते हैं लेकिन राहगीरों को यह पता करने में काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है की कौन सा मार्ग किस ग्रामसभा को जायेगा।
इस समस्या के निस्तारण के लिये समाजसेवी इंजीनियर दिव्येन्दु राय ने नगर पंचायत को यह प्रस्ताव दिया की काछी कलां ग्रामसभा जो कोपागंज नगर के बगल में स्थित है उसका संकेतक विकास पुरुष स्व० कल्पनाथ राय जी की प्रतिमा एवं चुंगी पर लगाया जाये एवं अन्य भी समस्त मार्गों पर ग्रामसभाओं का नाम अंकित करते हुए संकेतक लगाया जाये।
ई० श्री दिव्येन्दु राय के इस प्रस्ताव को मानते हुए नगर पंचायत ने मर्ग संकेतकों के लिये स्थलीय निरीक्षण कर आगणन तैयार कर लिया गया है और जल्द ही बजट आवंटित होते ही मार्ग संकेतक लगाये जायेंगे।
ई० दिव्येन्दु राय के पुनीत कार्य के प्रयास का नगर क्षेत्र के बगल के ग्रामसभाओं के निवासी बहुत प्रशंसा कर रहे हैं।