विजय कुमार यादव की रिपोर्ट
फैजाबाद हैरिंग्टनगंज विद्युत उपकेंद्र के कोछा फ़ीडर अन्तर्गत कोंछा बाजार में गोपनीय छापेमारी सप्ताह के तहत उच्चाधिकारियों द्वारा बिजली चोरी करने वालों व बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटते हुये विधिक कार्रवाई की गई।
अधिशासी अभियंता ए के सिंह ने बताया कि कोछा बाजार मे मासिक छापेमारी अभियान चलाया गया।जिसमें रु.5000 से अधिक बकाएदार उपभोक्ताओं के 15 से अधिक कनेक्शन काटे गये।तथा अवैध रूप से विजली चोरी करते पाये जाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बकाएदारों के बिल जमा होने के बाद ही उनके कनेक्शन जोड़े जाएंगे।
उक्त छापेमारी अभियान से बाजार में अबैध रुप से विजली चोरी करने वाले व बड़े बकायेदारों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
इस अभियान में अवर अभियंता ऋषिकेश यादव एवं सुजीत कुमार सहायक अभियंता आर पी सिंह व मिल्कीपुर विद्युत बितरण खंड के समस्त बिजली कर्मचारी व लाइनमैन मौजूद रहे।