डाटाविंड ने बेजोड़ ब्राउजिंग ऐप मेरानेट के साथ इंडोनेशिया में रखा कदम

संवाददाता-टेक हेडलाइंस

जकार्ता, दिसंबर 6, 2017 – मोबाइल इंटरनेट प्रोडक्ट और सेवाओं की प्रमुख कम्पनी डाटाविंड ने जकार्ता में अपनी पेटेंट ब्राउज़र मेरानेट तकनीक लांच करते हुए इंडोनेशियाई बाजार में कदम रख दिया है। अब एक ऐसे बाजार के लाखों ग्राहकों के लिए वेब ब्राउज़ करना सस्ता होगा जिसमें इस सुविधा का महंगा होना डिजिटल डिवाइड की सबसे बड़ी वजह रही है। मेरानेट ब्राउजिंग ऐप के ग्राहकों को बड़े फायदे हैं। केवल एक बार 99,000 आरपी का भुगतान कर वे ऐप डाउनलोड करेंगे और पूरे एक साल अनलिमिटेड ब्राउजिंग का आनंद लेंगे।

इंटरनेट की दुनिया बदल देने वाले डाटा पैक का उद्घाटन कई जानी-मानी हस्तियों ने किया। इनमें कुछ खास नाम हैं – सुश्री अरुणा सुंदरराजन, सचिव, दूरसंचार विभाग, भारत सरकार, श्री त्राण मिन्ह तुआन, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय सूचना एवं संचार रणनीति संस्थान, शिष्टमंडल प्रमुख, वियतनाम; श्री अहमद एम. रामली, महानिदेशक, डाक एवं आईसीटी परिचालन, जकार्ता; श्री इस्मायल, महानिदेशक, संसाधन एवं उपकरण मानक प्रबंधन, डाक एवं आईसीटी, जकार्ता और श्री सैमुअल अब्रीजानी पंगेरपान, महानिदेशक, आईसीटी उपायेग, जकार्ता।

मोबाइल नेटवर्क – टेलकमसेल और हचिसन 3 के माध्यम से अपने ऐप पर अनलिमिटेड डाटा-फ्री ब्राउजिंग की सुविधा देने के लिए डाटाविंड ने डाटामी को भागीदार बनाया है जो ब्राण्ड स्पांस्र्ड डाटा साॅल्यूशंस का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। ग्राहक इन नेटवर्क पर मेरानेट ब्राउज़र का डाटा-फ्री उपयोग करेंगे। इसके लिए उन्हें अपने डाटा प्लान का उपयोग नहीं करना होगा। यह लांच पहली बार फुल स्केल ब्राण्ड स्पांस्र्ड डाटा देने की शुरुआत है। इंडोनेशिया के मोबाइल ग्राहकों को डाटामी के प्लैटफाॅर्म पर ग्राहक जोड़ने के इच्छुक ब्राण्ड के लिए यह एक सफल प्रयास है।

मेरानेट की तकनीक से सभी वायरलेस नेटवर्क में वेब-कंटेंट की डेलीवरी तेज होती है और डाटा की खपत कम होती है। कम्पनी ने बताया कि इसका वेब-डेलीवरी प्लैटफाॅर्म एक पैरेलल प्राॅसेसिंग इन्वायरनमेंट क्रिएट कर बैण्डविथ की खपत कम कर देता है जिससे मेमोरी और प्राॅसेसिंग पावर का भार बैक-एण्ड सर्वर पर चला जाता है। इस फीचर से यूज़र के लिए वेब से जुड़ने की डाटा लागत कम हो जाती है। जाहिर है, बिलिंग को लेकर चिंतित ग्राहकों जैसे विद्यार्थियों, बहुत ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों, कम कीमत के डिवाइस इस्तेमाल करने वालों या गावं-देहात के लोगों के लिए यह बहुत लाभदायक होगा।

किसी अतिरिक्त खर्च के बिना अरबों वेब पेज़ ब्राउज़ करने की इस सुविधा का शिक्षा और मनोरंजन दोनों से जुड़े कंटेंट प्राप्त करने में बड़ा लाभ होगा। आज वेब व्यापार और शिक्षा जगत का सबसे शक्तिशाली साधन बन गया है। यूज़र इसकी मदद से ट्रैवेल की बुकिंग, ई-काॅमर्स साइट से खरीदारी या फिर अपने कारोबार को प्रमोट कर सकते हैं। पैसे का लेन-देन भी इससे बहुत आसान हो गया है। डाटाविंड की निःशुल्क सुविधा से अनगिनत माध्यमों से संचार किया जा सकता है। ई-मेल और सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे प्रमुख साधन अब सभी के लिए सुलभ होंगे।

‘‘इंटरनेट की सुविधा आज की जिन्दगी की बुनियादी जरूरत है। लेकिन डाटा की महंगाई की वजह से लोग इसका पूरा लाभ नहीं ले पाते हैं,’’ श्री रूपेंद्र सिंह, प्रमुख-एशिया प्रशांत, डाटाविंड ने प्रोडक्ट की लांच के अवसर पर बताया। ‘‘हमारा मकसद महंगाई की इस दीवार को गिरा देना है। हम ने अपने इनोवेटिव मेरानेट ऐप के लिए डाटा स्पांसर करने के उद्देश्य से डाटामी, टेल्कमसेल और हचिसन 3 को भागीदार बनाया है। इनकी मदद से हम अपनी सेवाएं लगभग 210 मिलियन यूज़रों को देंगे। इंडोनेशिया के लाखों लोगों को इंटरनेट की बेजोड़ सुविधा सुलभ होगी,’’ उन्होंने बताया।

‘‘डाटाविंड से भागीदारी कर हम बहुत खुश हैं। मेरानेट ऐप पर ब्राण्ड-स्पांस्र्ड ब्राउजिंग का हमारे ग्राहकांे को बड़ा लाभ होगा,’’ हैरिस विजया, वीपी (डिजिटल एडवर्टाइजिंग एवं एनालिटिक्स), टेल्कमसेल ने बताया। ‘‘हमारा वादा ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की कनेक्टिवीटी देना है। ब्राण्ड स्पांस्र्ड डाटा अधिक से अधिक ग्राहकों के लिए हमारे नेटवर्क पर जानकारी प्राप्त करने का अधिक प्रभावी साधन है।’’

‘‘इंटरनेट नई सदी के हमारे ग्राहकों के लिए रोजमर्रा की जरूरत है। उन्हें खुल के जीने का आनंद देता है,’’ सुधीर चावला, प्रमुख-वीएएस एवं डिजिटल, ट्राई का कहना है। ‘‘हमें अपने साझेदार पर गर्व है जो नई सदी के हमारे ग्राहकों को बेहतर मोबाइल सेवा देने के लिए निरंतर इनोवेट करता है और इंडोनेशिया को स्पांसर्ड डाटा के कांसेप्ट देकर असंख्या यूजरों को जानकारी प्राप्त करने की असीम सुविधा देता है।’’

मेरानेट के लिए 18 अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट दिए गए हैं। इसके ग्राहक 2 जी, 3 जी और 4 जी सभी नेटवर्क पर तेज ब्राउज़िंग और नई तकनीक का लाभ लेते हैं।

डाटाविंड देश के कानूनों का पालन करते हुए इसके यूज़रों को डाटा प्रोटेक्शन देती है। ग्राहकों की सुविधा के लिए डाटाविंड के सहायता केंद्र भी खुलेंगे।

डाटाविंड का परिचय
डाटाविंड उभरते बाजारों को किफायती इंटरनेट कनेक्टीविटी देने वाली अग्रणी कम्पनी है। इसका मिशन इंटरनेट से वंचित विकासशील देशों के अरबों लोगों को इंटरनेट से जोड़ना है जिसमें सामाजिक और आर्थिक लाभ देने की असीम क्षमताएं हैं। कम्पनी के इंटरनेट डेलीवरी प्लैटफाॅर्म पर कम कीमत में इंटरनेट ब्राउज़ करने की सुविधा है। कम कीमत के टैबलेट के साथ कम्पनी प्रीपेड इंटरनेट सर्विस प्लान देती है जो बहुत सस्ता है। डाटाविंड को 50 स्मार्टफोन कम्पनियो की एमआईटी टेक्नोलाॅजी रिव्यू की 2014 की लिस्ट में स्थान दिया गया है और फोब्र्स मैगजीन के इनोवेटरों के सालाना इम्पैक्ट 15 लिस्ट में भी शामिल किया गया है। डाटाविंड का मुख्यालय मिसिसाउगा, कनाडा में है और इसके कार्यायल लंदन, इंगलैंड; मिसिसाउगा, कनाडा, अमृतसर और दिल्ली, भारत में हैं। डाटाविंड के प्रोडक्ट और सेवाएं अन्य देशों जैसे कि अमेरिका, अफ्रीका, इंगलैंड में भी हैं। अब इसका विस्तार इंडोनेशिया में भी हो गया है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

फेसबुक चलाने वाले हो जायें होंशियार, लापरवाही से बढ़ सकती है परेशानी

विजयनाथ चक्रवर्ती की रिपोर्ट : बस्ती : अगर आप फेसबुक अकाउंट रखते हैं, या बराबर …

खतरे में फेसबुक यूजर्स की प्राइवेसी, 5 करोड़ अकाउंट की सुरक्षा में सेंधमारी

नई दिल्ली : डेटा लीक जैसे विवादों से अपनी विश्वसनीयता खोने वाली दुनिया के इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *