राजेश कुमार पाल की रिपोर्ट
शुकुल बाजार अमेठी समाजवादी पार्टी की बैठक विधान सभा जगदीशपुर कार्यालय पर न्याय पंचायत अध्यक्ष की बैठक विधानसभा अध्यक्ष हनुमान बक्सपासी की अध्यक्षता अध्यक्षता मैं संपन्न हुई बैठक में सपा के नीतियों ए व लोक सभा चुनाव 2019 के संगठन पर जोर दिया गया नया पंचायत अध्यक्ष आगामी चुनाव को देखते हुए गठबंधन पर प्रकाश डाला गया विधानसभा अध्यक्ष हनुमान बक्सपासी ने कहा समाजवादी पार्टी के जनाधार से विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं रहा गया है कार्यकर्ता केबल पर समाजवादी पार्टी पु ना सत्ता संभालने जा रही है ब्लॉक अध्यक्ष राजभवन पाल ने कहा पार्टी के एजेंडा को गांव गांव तक पहुंचाकर सपा मुखिया को मजबूत बनाएं सपा मुखिया अखिलेश यादव को मजबूत बनाएं बैठक को सपा नेता तारिक भाई रिजवान राजकुमार यादव आदि ने संबोधित किया बैठक में प्रवे ज रामजीत पाल मनीष सैनी राजकुमार यादव सोनू सरोज आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।