महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारों को मुफ्त हेलमेट वितरण व सत्कार समारोह सम्पन्न

सूरजपाल यादव की रिपोर्ट

भिवंडी महाराष्ट्र भिवंडी तहसील अंतर्गत पडघा स्थित महाजन वाडी हाल में महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ मुंबई संलग्न ठाणे जिला द्वारा बालशास्त्री जांभेकर ( दर्पण दिन ) निमित्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों समेत विभिन्न क्षेत्रों में गौरव स्थापित करने वाले गणमान्य व्यक्तियों का सत्कार कार्यक्रम हर्षोल्लाष से संपन्न किया गया । बतादें कि संघ द्वारा सदैव मेघावी छात्रों का सत्कार , होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा के लिये आर्थिक सहयोग के साथ बैग , पुस्तक , नोटबुक व यूनीफार्म आदि समय – समय पर वितरण करने व जरुरत मंद पत्रकारों व उनके परिजनों को आरोग्य संबंधित आर्थिक सहयोग व रैनकोट , बैग वितरण आदि कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं। इसी तरह आज पडघा स्थित महाजन वाडी हाल में पत्रकारों को हेलमेट वितरण के साथ विशिष्ट व्यक्तियों के साथ पत्रकारिता क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मान – पत्र देकर सत्कार किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य हातमाग महामंडल के अध्यक्ष प्रकाश पाटिल के हाथों दीप प्रज्वलन व महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण न्यास के अध्यक्ष सोन्या पाटिल , मीनाक्षी फाउंडेशन के अध्यक्ष विष्णू चंदे , ठाणे जिला मजूर फेडरेशन के अध्यक्ष पंडित पाटिल , भिवंडी तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ , मंत्रालय प्रतिनिधि रणधीर कांबले ,  जिला परिषद सदस्या श्रेया गायकर आदि गणमान्य लोगों के हाथों उत्कृष्ट योगदान देने वाले टीवी9 मराठी व दैनिक पुढारी के पत्रकार संजय भोईर , दैनिक सामना के पत्रकार रतन तेजे , दैनिक कोकण सकाल के पत्रकार शरद धुमाल , खंडुराव गायकवाड़ , उप कुलसचिव मंत्रालय कृष्णराव पराड , सामाजिक विश्लेषक रुपेश पाटिल , चित्रकार शनि सोणवणे आदि सत्कार मूर्तियों को सम्मान-पत्र , शाल , पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के ठाणे जिलाध्यक्ष भगवान चंदे के नेतृत्व में शंकर करडे , नरेश पाटिल , संतोष गायकर , पंडित म्हसणे , अरविंद म्हात्रे , किशोर शैलवले , पद्मिनी राजपूत , भिवंडी तालुका अध्यक्ष सुनील लोणे , दीपक हिरे , सुभाष विशे , मेघनाथ विशे , जनार्दन भोखरे , मिलिंद जाधव , अरुण जामदार , दिनेश पाटिल , भिवंडी जिलाध्यक्ष किशोर बलीराम पाटिल , दिनकर गायकवाड़ , आचार्य सूरजपाल यादव आदि लोगों के अथक प्रयास से किया गया ।

About Hindustan Headlines

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *