रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट
भदोही, 20 फरवरी। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में बुधवार को ब्राहमण युवजनसभा के जिलाध्यक्ष के साथ हुई पुलिस अभद्रता के खिलाफ कोईरौना थाने युवाओं ने घेराव किया। युवाओं ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए और थानाध्यक्ष के साथ चैकी इंचार्ज के निलंबित की मांग रखी। घेराव कर रहे युवक इस बात पर अड़े हैं कि जब तक पुलिस अधीक्षक राजेश एस यहां नहीं आते और हमारी मांगों पर विचार नहीं करते उस स्थिति तक घेराव जारी रहेगा।
भदोही जनपद के कोईरौना थानाध्यक्ष धर्मेंद यादव और चैकी इंजार्च सुरेश भारती इस मामले में आरोपित हैं। ब्राहमण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अंबरीश तिवारी का आरोप है कि वह मंगलवार को युवजनसभा के कार्यालय गोपीगंज से लौट रहे थे। जब वह शाम को नेवाजी मोड के पास पहुंचे उसी दौरान वहां एक सफारी पेड़ से टकरा कर सड़क के नीचे उतर गयी थी और वहां काफी भीड़ जमा थी। हम भी वहां पहुंच गए इसी दौरान घटना स्थल पर मौजूद चैकी इंजार्च सुरेश भारती मेरे साथ अभद्रता किया और थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने लाठी लेकर मुझे दौड़ा लिया। उसी बात को लेकर आज ब्राहमण युवजन सभा ने कोईरौना थाने का घेराव किया। जबकि थानाध्यक्ष धर्मेंद यादव का कहना था कि पुलिस ने इस तरह की कोई हरकत नहीं किया था। उन्हें सम्मान से हटने को कहा गया था लेकिन इस बात को उन्होंने गलत तरीके से लिया है। पुलिस ने इस तरह का कोई व्यवहार नहीं किया है।