रिपोर्ट-संदीप पाण्डेय/नियामतुल्लाह
सिद्धार्थनगर इटवा त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बस्ती बरगदवा में सुज्जु उर्फ मुबारक पुत्र अब्बास उम्र30 वर्ष गांव के सिराज पुत्र जफर का मकान बन रहा था। उसी मे मजदूरी का काम कर रहा था। कि सरिया उठा कर सही कर रहा था। तब तक सीरिया जाकर ग्यारह हजार तार में टकरा गया लोगों ने शोर मचाने पर किसी ने गांव के बाहर लाईट बन्द किया। घर वालो ने तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है।