नई दिल्ली : पुलवामा हमले के खिलाफ भारतीय वायुसेना द्वारा किये गए एयर स्ट्राइक पर सियासी घमासान लागातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर जहाँ विपक्ष सबूत पेश करने की मांग पर अड़ा है, वहीँ सरकार की तरफ से विपक्ष के इस कदम को सेना का अपमान बताया जा रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने अपने बयान से एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने को वालों को करारा जवाब दिया है।
सबूत मांगने वालों को केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह ने अलग अंदाज में जवाब दिया है। वी. के. सिंह ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, रात 3.30 बजे मच्छर बहुत थे, तो मैंने हिट से मारा। अब कितने मच्छर मरे, ये गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं?
बता दें कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से कई विपक्षी नेता इस बात के सबूत मांग रहे हैं कि कार्रवाई में कितने आतंकी ढेर हुए। सिद्धू समेत कुछ नेता तो एयर स्ट्राइक पर ही यह कहकर सवाल उठा रहे हैं कि आतंकी मारने गए थे या पेड़ गिराने। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा एयर स्ट्राइक में 250 से अधिक आतंकियों के मारे जाने के दावे के बाद से विपक्ष हमलावर है कि उनके पास यह आंकड़ा कहां से आया?