Coronavirus in India : मरीज़ की मौत के बाद रास्ता सील, संदिग्धों का परीक्षण जारी
नई दिल्ली : चीन (China) में कोहराम मचाने के बाद अब जानलेवा वायरस कोरोना (Coronavirus) दुनिया के कई अन्य देशों के लिए भी जी का जंजाल बन चूका है। इधर भारत में भी अब इस वायरस का कहर (Coronavirus in India) देखने को मिल रहा है। देश भर में अब तक 39 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। वहीं केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख (Union Territory Ladakh) के लेह (Leh) में इस वायरस से पीड़ित एक मरीज़ की मौत के बाद देश भर में हड़कंप मच गया है। मरीज़ की मौत के बाद उक्त मरीज़ के गांव जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है और मरीज़ के परिवार सहित गांव के अन्य लोगों का परीक्षण किया जा रहा है।
Coronavirus in India : मरीज़ की मौत के बाद एक्शन में स्वास्थ्य विभाग
मृत मरीज़ का नाम अली मोहम्मद (73) बताया जा रहा है, जो लेह के एनएनएम अस्पताल (N.M.Hospital Leh) में भर्ती था, जहाँ उसकी आज मौत हो गई। मृतक ईरान (Iran) से 26 फरवरी को लौटे उसी दल का हिस्सा था जिसके दो सदस्य पहले से संक्रमित पाए गए हैं और उनका उपचार लेह अस्पताल (Leh Hospital) में चल रहा है। वहीँ मरीज़ की मौत के बाद उक्त मरीज़ के गांव जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है और मरीज़ के परिवार सहित गांव के अन्य लोगों का परीक्षण किया जा रहा है।
मरीज़ का सैंपल भेजा गया लैब, रिपोर्ट का बेसब्री से इंतज़ार
हालाँकि मृत मरीज़ का सैंपल पुणे के लैब (Pune Lab) में भेजा गया है, जिसके रिपोर्ट का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही ये साफ़ हो पायेगा कि मरीज़ की मौत कोरोना वायरस से हुई है, या किसी अन्य कारणों से। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने इस दौरान दोनों संदिग्धों के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर उनकी स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी हैं। संदिग्ध मरीजों के जीएमसी अस्पताल में उपचार के लिए रखे जाने को देखते हुए अस्पताल व इसके आसपास रहने वाले लोग तमाम तरह की एहतियात बरत रहे हैं।