नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव को लेकर जारी गहमागहमी के बीच राहुल गाँधी लागातार पीएम मोदी पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। आज कर्नाटक के हावेरी में आयोजित कांग्रेस की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार अंबानी की जेब में पैसा डाल सकती है, तो कांग्रेस की सरकार गरीबों की जेब में पैसा डालेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक काम करती है। सफेद क्रांति, हरित क्रांति, संचार क्रांति सब कांग्रेस पार्टी ही करती आई है। इस बार भी हम ऐतिहासिक क्रांति करेंगे। कांग्रेस की सरकार बनते ही गरीबों को हम न्यूनतम आमदनी देंगे। हम सीधे व्यक्ति के खाते में पैसा डाल देंगे।
पुलवामा आतंकी हमले पर राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले पुलवामा में सीआरपीएफ के लोग शहीद होते हैं। मेरा प्रधानमंत्री से छोटा सा सवाल है, इन सीआरपीएफ के जवानों को किसने मारा? जैश ए मोहम्मद चीफ का क्या नाम है? क्या भाजपा की सरकार ने मसूद अजहर को हिन्दुस्तान की जेल से पाकिस्तान नहीं भेजा था।