नई दिल्ली: अनलॉक-4 में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार वह सब कुछ खोलने को तैयार है, जिसको केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 में खोलने की स्वीकृति नहीं दी थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जिम, योग सेंटर, मेट्रो समेत कई सेवाएं फिलहाल अभी बंद हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार की ख्वाहिश है कि अनलॉक-4 में 1 सितंबर से सख्त नियमों के साथ इन्हें प्रारंभ करने की छूट दी जाए। फिलहाल उसे केंद्र सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल की ओर से हरी झंडी मिलने की प्रतीक्षा है।
इस संबंध में दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार ने दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू करने के लिए एक बार फिर केंद्र से अनुरोध किया है, हालांकि सरकार अभी 31 अगस्त तक दिल्ली की स्थिति देखेगी। उसके बाद समीक्षा कर निर्णय लेगी। पता रहा है कि अगर आने वाले दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के के मामले बढ़ने बंद हो गए तो सरकार को सब कुछ खोलने की अपनी रणनीति के तहत निर्णय लेना सुगम रहेगा।
संपादक – सतीश भारतीय