‘चक धूम-चक धूम-2017’ दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन

सतेंद्र पाठक की रिपोर्ट 
बेतिया : पश्चिमी चंपारण जिला के बेतिया प्रखंड बीआरसी सभागार में चक धूम-चक धूम 2017 दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सश्वर जहां, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर नंदिनी  ने संयुक्त रूप से की।

प्रशिक्षण में जिले के सभी भारतीय के0 आर0 पी0 और प्रखंड समन्वयक शामिल हुए। प्रशिक्षण देती हुई प्रशिक्षिका मेरी एडलिन और उपेंद्र कुमार शुक्ला ने विभिन्न प्रकार के गतिविधियों की जानकारी दिया। प्रशिक्षण देती हुई मेरी एडमिन ने बताया कि ग्रीष्म काल की छुट्टी में छात्रों एवं साक्षरता से जुड़ी नवसाक्षर एवं माताओं को 2 दिन समर कैंप मैं कबाड़ से जुगाड़, चमत्कारों का पर्दाफाश, रंग चित्र, धागा चित्र, अक्षर चित्र एवं अंक चित्र बनाने को सिखाया जाएगा। समर कैंप में सात कॉर्नर कराए जाएंगे। जिसमें कबाड़ से जुगाड़, रंग चित्र, धागा चित्र, अक्षर चित्र, प्रकृति का अवलोकन, रसोई में विज्ञान, सृजनशीलता, बाल गीत, बाल खेल , चमत्कारों का पर्दाफाश  इन कॉर्नर के द्वारा  छात्रों एवं माताओ में जागरूकता लाना एवं खेल खेल में पढ़ना लिखना सीखना है। साथ ही विभिन्न गीतों के अध्याय से बच्चों को गिनती, पहाड़ा, अक्षर ज्ञान सीखना है।

प्रशिक्षण में के0 आर0 पी0 रामलाल, श्याम कुमार, सीमा कुमारी, अभिमन्यु कुमार, मधु, गोविंद प्रकाश, प्रखंड समन्वयक शिवजी मिश्रा, अजय पाठक, रागिनी कुमारी, अंजनी मिश्रा आदि सम्मिलित हुए। प्रत्येक प्रखंड से  के0 आर0 पी0 एवं प्रखंड समन्वयक की कुल संख्या 36 उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयन अरुण कुमार,  लेखापाल विजय श्रीवास्तव सहित अन्य कई शामिल हुए।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *