राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
*संतकबीरनगर।* खलीलाबाद की कोतवाली पुलिस के संरक्षण में बैंकों के इर्दगिर्द चोर सक्रिय हो गए, पुलिस उन्हें पकड़ने की कौन कहे, कार्रवाई करने से भी कतरा रही है। मंगलवार को *नेहरू कृषक इंटर कालेज के शिक्षक जितेंद्र कुमार* अपने भांजे को ATM से रुपया निकालने भेजे थे, टप्पेबाज चोरों ने ATM बदल कर 27 हजार रूपये निकाल लिये। इसी प्रकार *आदर्श इंटर कालेज कुशुरु खुर्द के सेवानिर्वत्त शिक्षक प्रेम चन्द्र शुक्ला* से 29 हजार की ठगी रिस्तेदार बनकर किसी ने कर ली।
उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ के *मण्डलीय मंत्री/ जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए दोनों घटनाओं का पर्दाफास करने व धन की बरामदगी की मांग की है।