राजेश पाल की रिपोर्ट :
अमेठी : ग्राम सभा दक्खिन गांव क्यार के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक संयोजक उदय नारायण मिश्रा मुस्ताक अहमद आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमनलता रामजी श्रीवास्तव सनत कुमार पांडे सत्येंद्र पांडे के साथ-साथ जूनियर हाई स्कूल एवं प्राथमिक पाठशाला की सभी टीचर और नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मिलकर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी एवं 2 मिनट का मौन धारण किया।
बताते चलें शहीदों की श्रद्धांजलि में गांव के भी सभी वर्ग के लोग शामिल हुए तथा सब लोगों ने पाकिस्तान के इन दहशतगर्दी आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग शासन प्रशासन से की। हिंदुस्तान जिंदाबाद भारत माता की जय वंदे मातरम के जयकारों के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा नम आंखों से शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।