मुख्यमंत्री ने भागूखेङा गाँव से किया कमल ज्योति कार्यक्रम का शुभारम्भ, दिलाया संकल्प

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : सरोजनीनगर के भागूखेङा गाँव से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमल ज्योति कार्यक्रम का मगंलवार की शाम शुभारम्भ करते हुये उज्जवला योजना,त्रण मोचन योजन,सौभाग्य योजना,किसान सम्मान निधी योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओ का लाभ पाने वाले लाभार्थी दिनेश के घर पहुँचकर दिनेश व उसके परिवार के साथ कमल ज्योति जलाकर कमल ज्योति संकल्प कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये अपने सम्बोधन में कहा भारत की समृद्वि,भारत की खुशहाली,भारत में विकास ओर सुशासन ओर सुदृढ नियुको को आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केन्द्र सरकार ने रखा ,प्रत्येक नागरिक दायित्व बनाया है सब इसके सहभागी बने।इस देश की आगामी योजनाये प्रत्येक चेहरे पर खुशहाली लाने के लिये कार्य कर रही है।

उन्होने वायसेना के बहादुर जवानो द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक पर भारत के बहादुर ,शौर्य व पराक्रमो को कोटि-कोटि नमन व बहादुर जवानो का अभिन्नदन करता हू जिन्होने पाक अधिकृत आतंकी कैम्पो को नष्ट कर सैकङो आतंकियों को मौत के घाट उतारकर के अपने शहीद सीआरपीएफ जवानो की शहादत का बदला चुकाया है।वही सरकार की सभी योजनाओ का लाभ पाने वाले नौ अन्य लाभर्थियों राजेश कुमार,विदेश कुमार,रामकुमार,श्रीमती दुलारा,सिपाही लाल,रमेश,राजेश,मुकेश,रमेश को कमल ज्योति अपने -अपने घरो में जलाने के लिये सौपी।ग्राम प्रधान गीता देवी ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेटकर उनका स्वागत किया।इस मौके पर उ०प्र०सरकार की मंत्री व क्षेत्रीय विधायिका स्वाति सिहं ,जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव,वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिहं,जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिहं,पूर्व जिला संयोजक युवा मोर्चा विकास तिवारी, मन्डल अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित काफी सख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणो को दिलाया कमल ज्योति सकल्प……

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौपाल में मौजूद ग्रामीणो व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता को सकंल्प दिलाये हुये कहा.. मै संकल्प लेता हू,एक नया भारत बनाने का, संकल्प प्रगतिशील व सर्वश्रेष्ठ भारत बनाने का, संकल्प भारत को विश्वगुरू बनाने का संकल्प एक बार फिर से केन्द्र में मोदी सरकार बनाने का।सकल्प दिलाने के बाद सीएम ने भारत माता की जय बोलकर अपना सम्बोधन समाप्त किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना का नही मिला अब तक लाभ…..

भागूखेङा गाँव के ग्रामीणो ने बताया अब तक उनके गाँव के पात्र गरीब परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही‌ मिल सका।जब की पूर्ववर्ती सरकारो में इन्दिरा आवास सहिय महामाया योजना के तहत कुछ लोगो को लाभ मिला था लेकिन केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के बाद अब तक पीएम आवास योजना का लाभ किसी को नही मिला।वही ग्राम प्रधान गीता देवी ने बताया एक सप्ताह पहले 64पात्रो का पीएम आवास के लिये चयन कर सूची उच्चाधिकारियों को आवासो की स्वीकृति के लिये भेजी गयी है।वही श्री मती दुलारा ने बीते पाँच सालो से विधवा पेंशन ना‌ मिलने की शिकायत अधिकारियों से की तो उन्होने उसे डपटकर चुप करा दिया।

प्रशासनिक अमल भी रहा मुश्तैद ,चप्पे -चप्पे पर रही सुरक्षा…

भागूखेङा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की कमान सीडीओ मनीष बंसल व अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने सभाँलने के साथ कई सीओ व भारी पुलिस बल के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को मुश्तैद कर रखा था तो वही सरोजनीनगर एसडीएम चन्दन कुमार पटेल सहित तहसील व ब्लाक,विधुत सहित अन्य विभागो के अधिकारियों ने बीते दो दिनो से गाँव में डेरा डलाकर साफ सफाई के साथ अधूरे पङे शौचालयों का निर्माण कराकर निरीक्षण के लिये तैयार किया था‌।मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सकुशल निपटने के बाद अधिकारियों ने राहत की साँस ली।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *