अनियंत्रित कन्टेनर रोडवेज से टकरायी,कई घायल

नैमिष मिश्र की रिपोर्ट

उन्नाव गंजमुरादाबाद: बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग स्थित मुस्तफाबाद के पास रोडवेज बस व कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया।गुरुवार सुबह बांगरमऊ से लखनऊ के लिए सवारी भरकर रोडवेज बस जा रही थी। तभी रास्ते में कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के पास एक वाहन को ओवरटेक कर रहे कंटेनर ने पहले उस वाहन को टक्कर मारी, इसके बाद सामने से आ रही रोडवेज बस से जा टकराया, जिससे यात्रियों के कोहराम मच गया। राहगीरों और बस यात्रियों ने घायलों को बाहर निकाला और बांगरमऊ सीएचसी में उपचार के लिए पहुंचाया गया। इसमें रोडवेज बस चालक अशोक शुक्ला (40) पुत्र शिवप्रसाद निवासी अलिया थाना आसीवन, परिचालक श्रवण (45) पुत्र छेमेंद्र निवासी खंभौली बांगरमऊ, नसीमा (35) पत्नी अलाउद्दीन, इकरा (15), रजी (10) निवासी ठाकुरगंज लखनऊ, अनुराग गुप्ता (35) पुत्र चंद्र प्रकाश, रितिक पुत्र मुन्ना ¨सह निवासी संडीला रोड बांगरमऊ, हिमांशु पाल (18) पुत्र अशोक पाल निवासी रूरी सादिकपुर, सुनैना (30) पत्नी मणिकांत आंबेडकर नगर बांगरमऊ, मोहम्मद हलीम पुत्र समीम भटियापुर बांगरमऊ और शिशुपाल पुत्र रामप्रकाश धमोरिया रिजोर जनपद एटा घायल हो गए। सभी को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *