चन्दौली पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत गचरुवार को उ0नि0 आनन्ददीन थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ नौबतपुर बार्डर पर चेकिंग की जा रही थी कि तभी एक मोटरसाइकिल पर 02 सन्दिग्ध व्यक्ति जाते हुए दिखाई दिये उनको रोककर नाम पता पूछते हुए चेक किया गया तो उनके पास 20 अदद रायल स्टेग(375 ml) की बोतल तथा 144 टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त 1.राजु कुमार 2. मोनू से इस बारे में पूछताछ किया गया तो उन्होने बताया कि वे शराब को बेचने हेतु बिहार ले जा रहे थे। इस पर उक्त उ0नि0 द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0स0 129/18 धारा 60 Ex. Act* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1. राजू कुमार पुत्र महगू राम निवासी बउरिया थाना सासाराम जनपद रोहतास बिहार-20 बोतल रायल स्टेग
2. मोनू पुत्र अशोक राम निवासी उपरोक्त -144 टेट्रा पैक
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में*
1. उ0नि0 आनन्दीदीन थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।
2. का0 अजीत सिंह थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।
3. का0 उमाशंकर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।
4. का0 विजय कुमार थाना सैयदराजा शामिल रहे।