सेमरियांवा को मिला सीएचसी लेवल पर प्रदेश में अट्ठाइसवां स्थान, स्कोर 71.8
बघौली को मिला पीएचसी लेवल पर प्रदेश में पच्चीसवां स्थान, स्कोर 84.7
संतकबीरनगर। 17 मई 2019 कायाकल्प अचार्ड योजना 2018-19 में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियांवा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघौली को अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। सीएचसी लेबल पर सेमरियांवा को प्रदेश में 28 वां स्थान प्राप्त हुआ है, तो वहीं पीएचसी लेबल पर बघौली को 25 वां स्थान प्राप्त हुआ है।सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना 2018 -19 के लिए जिले के कई सीएचसी व पीएचसी की विभिन्न स्तरों पर मार्किंग की गई थी। स्टेट लेबल कमेटी से लेकर जिला लेबल कमेटी तक की टीमों ने अपने स्तर से आन्तरिक व वाह्य सुविधाओं की जांच की थी। कई लेबल पर जांच के दौरान मार्किंग की गई तो जिले की सीएचसी सेमरियांवा को 71.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। वहीं पीएचसी बघौली को 84.7 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इन्हीं अकों के आधार पर इन सीएचसी व पीएचसी को अवार्ड के लिए चयनित किया गया। इसके लिए इसमें लगे हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी व क्वालिटी एश्योरेंस टीम बधाई की पात्र है। जिले के अन्य सीएचसी व पीएचसी तथा संयुक्त जिला चिकित्सालय में भी व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जा रही हैं ताकि वे अगले कायाकल्प अवार्ड के it चयनित हो सकें। जिले में व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने का कार्य चल रहा है।अवार्ड में टीम के सदस्यों का प्रयास सराहनीय।अवार्ड पाने में जिले के क्वालिटी एश्योरेन्स मैनेजर जुबेर अहमद, सीएमओ आरसीएच डॉ मोहन झा, पूर्व सीएमओ आरसीएच डॉ जीएम शुक्ला, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ ए के सिन्हा, सीएचसी सेमरियांवा के प्रभारी डॉ जगदीश पटेल, सीएचसी बघौली के प्रभारी डॉ सियाराम यादव, पूर्व प्रभारी डॉ अनिल सिंह के साथ ही टीम के अन्य सदस्यों ने अपना सराहनीय योगदान दिया। सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह ने सभी की सराहना की है।