उमेश दुबे की रिपोर्ट :
चंदौली (मुगलसराय) : जीटी रोड स्थित अग्रवाल सेवा संस्थान के विशाल कक्ष में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बुधवार को विचार गोष्ठी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश मुगलसराय तहसील इकाई के तत्वावधान में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी चन्दौली ने कहा कि पत्रकारिता निश्चित रूप से एक कठिन दौर से गुजर रही है और इसके नियामक तत्व अलग-अलग रूप में निखर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारिता जैसे संस्थान को ज्यादा मजबूत करना होगा और समाज तथा देश को आगे बढ़ाने में योगदान करना होगा। उन्होंने पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे सही और सच्ची सूचना दें। प्रशासन की योजनाओं को सामने लाएं। यदि कोई नकारात्मक सूचना आती है तो मैं उन्हें संज्ञान में लेते हुए प्रभावी कार्य करूंगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध पत्रकार स्नेह रंजन ने कहा कि सच को सामने लाने की तड़प ही पत्रकारिता है। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारिता की तारीफ की और कहा कि उनमें मिशन अभी भी जिन्दा है। उन्होंने सभी पत्रकारों को पढ़ने लिखने की चेतना विकसित करने का आग्रह किया और इस बात पर अफसोस व्यक्त किया कि पत्रकारिता कमोबेस सियासत की पिछलग्गु बनती दिखायी देती है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सन् 1826 में पं जुगल किशोर शुक्ल द्वारा शुरू की गयी हिन्दी पत्रकारिता का बिरवा अब एक वट वक्ष के रूप में दिखायी देने लगा है। खुला आकाश मौजूद है और सभी पत्रकारों को प्रोफेशनल स्किल यानि व्यावसायिक कौशल को धारदार करना होगा। डॉ केएन पांडेय ने अपेक्षा रखी कि पत्रकारिता निष्पक्ष होकर अपने दायित्व का निर्वहन करे। इस अवसर पर डॉ ओपी सिंह, डॉ एके सिंह, डॉ जीके पांडेय, डॉ वीरेन्द्र कुमार बिंद, इंद्रजीत शर्मा, शैलेन्द्र पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए।
विषय प्रवर्तन करते हुए विनय कुमार वर्मा ने कहा कि पत्रकारिता बहुआयामी हो चुकी है और राजनेता सब्जबाग दिखाकर पत्रकारिता को चौथा स्तम्भ कहते हैं लेकिन पत्रकारों को हासिल कुछ भी नहीं होता। इतनी कठिनाईयों के साथ अभावों से जूझता हुआ कार्य करता है ऐसा अन्य जगहों में दिखायी नहीं पड़ता। इस अवसर पर रक्तदान करने तथा मदद करने वाले राजकीय रेलवे पुलिस के दो जवानों अभिषेक पांडेय व नीरज सिंह तथा शूटिंग के लिए सोनी तिवारी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमार संजय सिंह ने, अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ अनिल यादव ने, संचालन कमलेश तिवारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन तहसील इकाई अध्यक्ष आर के तिवारी ने किया। इस अवसर पर करुणापति तिवारी, कृष्णकांत गुप्ता, विकास शर्मा, संतोष शर्मा, उमेश दुबे,उमेश कुमार, मनीष जायसवाल, चन्दन विश्वकर्मा, महेन्द्र प्रजापति, अवधेश तिवारी, धर्मेन्द्र प्रजापति, जितेन्द्र कुमार, सचिन पटेल, राजू यादव, अखिलेश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र शर्मा, अभिषेक सिंह, डॉ मनोज सिंह, कुमार नन्दजी, भगीरथ विश्वकर्मा, श्वेता सिद्धीदात्री, रोहित यादव, अभिषेक सिंह, चंचल यादव, राजीव गुप्ता, फैयाज अंसारी, दिनेश तिवारी, डॉ परमानन्द सिंह यादव, डॉ एसएन पांडेय, सिद्धार्थ यादव आदि लोग उपस्थित थे।