आशीष गौरव पांडेय की रिपोर्ट :
वाराणसी : वाराणसी के कचहरी परिसर में 14 मार्च गुरुवार क़ो उस समय अफरा तफरी मच गई जब मुंशी की अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गई । मुंशी की मौत से सभी एडवोकेट आक्रोशित हो गए क्योंकि लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एंबुलेंस डेढ़ घंटे देरी से आई अगर एंबुलेंस समय से आ जाती तो मुंशी की जान बचाई जा सकती थी।
मृतक मुंशी एक एडवोकेट के मुंशी थे जिनकी अचानक तबियत खराब हो गई थी । उन्हें अस्पताल ले जाने से पहले ही उनका निधन हो गया। मृतक मुंशी का नाम छन्नू लाल पटेल था और वह जिस एडवोकेट के अंडर में काम करते थे उनका नाम संजय सिंह है ।