जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व बसूली समीक्षा बैठक सम्पन्न

अनेश कुमार की रिपोर्ट :

एटा : जिला मजिस्ट्रेट आई0पी0 पाण्डेय ने कहा कि कर करेत्तर, राजस्व बसूली के तहत जनपद की प्रगति खराब मिलने पर संबंधित विभागों को सुधार लाने की हिदायत दी। उन्होंने आगाह किया कि जिन विभागों की प्रगति ठीक नहीं हैं वे अपनी प्रगति में तेजी लाएं, शासन द्वारा जो भी लक्ष्य आवंटित है, उसकी हर हाल में शतप्रतिशत पूर्ति की जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए, पिछडने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, जिससे जनपद की रैंकिंग में सुधार हो सके। नगर निकाय अपनी बसूली की प्रगति सुधारें, प्रगति काफी खराब है। बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की जाए।

डीएम आई0पी0 पाण्डेय गुरूवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यां की समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारियों, पटल सहायकों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर काफी अनियमितता की शिकायतें मिल रही हैं, केन्द्र प्र्रभारी धान क्रय में रूचि नहीं ले रहे हैं। यह स्थिति काफी निराशाजनक हैं, डिप्टी आरएमओ द्वारा क्रय केन्द्रों पर लगातार भ्रमण कर क्रय की प्रगति में सुधार किया जाए। अलीगंज तहसील के सिमोर स्थित ईंट भट्टे पर एसडीएम द्वारा छापेमारी कर रॉयल्टी जमा कराई जाए। परिवहन, वाणिज्य, आबकारी आदि विभागों द्वारा प्रवर्तन कार्य में तेजी लाई जाए। राजस्व न्यायालयों में लंबित राजस्व वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए, कोई भी वाद लंबित नहीं रहना चाहिए। धारा 41, धारा 24 के वादों को चिन्हित करते हुए त्वरित कार्यवाही की जाए, इसके साथ ही बोर्ड एवं शासन के संदर्भा को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। जलेसर सहित अन्य क्षेत्रों में खाद्य विभाग की टीम द्वारा गुणात्मक नमूना संग्रह की कार्यवाही की जाए। यह दिखना चाहिए कि विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

एडीएम वित्त एवं राजस्व महेश चन्द्र शर्मा, जॉइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा योजना, आम आदमी बीमा योजना की प्रगति सुधारते हुए जनपद के वास्तविक पात्रजनों को लाभान्वित किया जाए। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व महेश चन्द्र शर्मा, जॉइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर, एसडीएम अलीगंज शिव सिंह, एसडीएम जलेसर रामशंकर, एएसडीएम नन्दलाल, तहसीलदार आरके त्यागी, दुर्गेश कुमार यादव, विजय कुमार छत्रपति, मण्डी सचिव अशोक सोलंकी, अधिशासी अभियंता विद्युत सोपाली सिंह, वीपी कठेरिया, डीएसओ राजीव मिश्रा आदि संबंधित अधिकारी, ईओ लोकेन्द्र सिंह, पटल सहायक आदि मौजूद थे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *