साजिद अंसारी/हेमंत मिश्र
मिर्ज़ापुर पड़री थाना क्षेत्र के उसरहवाँ गांव के पास रात्रि में लगभग दो बजे अनियंत्रित होकर चौदह चक्का डम्फर शीशम के पेड़ से टकरा गई जिससे एक मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई जब कि चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के सम्बंध में बताया गया कि डंफर उसरहवा से बालू लादकर पहाड़ा रेलवे स्टेशन जा रहा था जैसे ही डंफर उसरहवाँ गांव के समीप पहुँचा कि अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई उसमें बैठा *मृतक* हीरामनि पंडित 38 वर्ष पुत्र सनीचर पंडित निवासी कोरियाडीह थाना निमिघट, जिला गिरिडीह झारखंड जो कि मैकेनिक का काम करता हैं जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे पड़री थानाध्यक्ष श्रीकांत राय ,एस आई संतोष सिंह, एस आई अशोक यादव का.प्रमोद यादव का.सीताराम यादव ने दल बल केसाथ पहुँचकर फँसे डम्फर में से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के भेज दिया घायलों में विष्णु कुमार उम्र 38 वर्ष अरविन्द कुमार उम्र 40 वर्ष व चालक रणविजय को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पड़री में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक देख जिला अस्पताल भेज दिया।