एनिशपुरी गोस्वामी की रिपोर्ट
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ जिले के मानपुर इलाके मे वनवासियो के खून पसीने कि कमाई तेदुपत्ता को नक्सलियों द्वारा आग के हवाले करने के बाद मदनवाड़ा , सीतागांव थाना क्षेत्र के आदिवासी महिला , पुरुष ग्रामीण माओवादियों के खिलाफ एक हो गए है ।आगजनी घटना के दूसरे दिन आज सुबह से लामबंद होकर ग्रामीण बचे तेदुपत्ता के भण्डारन को सुरक्षित मुख्यालय तक पहुंचाने वन प्रबधन ,सुरक्षा बल के साथ जुटे हुए है।