रविन्द्रनाथ सिंह की रिपोर्ट
गाजीपुर ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम/ विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के आवाहन पर पंचायत सचिवों का कार्य बहिष्कार आज लगातार , छठे दिन भी उपवास जारी रहा। प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जनपद गाजीपुर के समस्त सचिव दिनांक 2 जून 2018 को उपवास कार्यक्रम में विकास भवन के प्रांगण में प्रातः 10:00 बजे उपस्थित हुए तथा अपनी 3 सूत्री मांगों का समर्थन में उपवास रखा सचिवों ने अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर पुन: दोहराते हुए अब तक सरकार द्वारा कोई संज्ञान न लिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया तथा कार्य बहिष्कार के लिए सरकार की हठधर्मिता पर को भी जिम्मेदार ठहराया ।
सचिवों के 3 सूत्री मांग में प्रारंभिक ग्रेड पे 2800 के सापेक्ष रुपया ₹29200 :मूल वेतन करने भर्ती की योग्यता स्नातक एवं 3 लेवल करने एवं पदोन्नति के बाद के पद बढ़ाकर 30% करने के लिए 10 वर्ष से 16 वर्ष तक 26 वर्ष की सेवा पूर्ण पद का वेतनमान देने की मांग को लेकर तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार एवं सामूहिक अवकाश के निर्णय पर अडिग है। यदि इसके उपरांत भी उत्तर प्रदेश सरकार पंचायत सचिवों की मांग पर .सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है। तो भविष्य में स्थिति और खराब होगी। जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार व आला अधिकारियों की होगी।
बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि आज हमारे आंदोलन का छठा चरण है और सातवें एवं अंतिम चरण में 5 जून को प्रादेशिक समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री रजनी कांत द्विवेदी एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री गंगे शुक्ला जी के आमरण अनशन के साथ ही पूरे प्रदेश में समस्त सचिव शासकीय कार्य ठप कर देंगे और कार्य तब तक बाधित रहेगा जब तक हमारी 3 सूत्री मांगे सरकार द्वारा मान नहीं ली जाती ।
बैठक को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष श्री अंबिका दुबे जी, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री आनंद सिंह, विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा, पॉलिटेक्निकल कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मिश्री लाल कनौजिया, मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के जिलाध्यक्ष परवेज जमाल ,सहित सुनील सिंह ,अश्विनी सिंह, शिव प्रकाश त्रिपाठी, कंचन कुमार जायसवाल ,बैजनाथ तिवारी प्रथम ,रमेशचंद द्वितीय, मनोज यादव, प्रभाकर पांडे, लालजीराम, फैजाबाद, महिमा तिवारी, अंकिता सिंह, बिंदु खरवार, नीतू सिंह, रमाकांत, सुशीला यादव, ज्योति सिंह, सिकंदर राजभर, सुरेंद्र यादव, रामनयन यादव ,संजय सिंह ,कमलेश, अजीत गुप्ता ,रामनिवास, नीरज सिंह ,रितेश राय ,जय प्रकाश यादव ,अंजलि, छविनाथ यादव, धनंजय ,,अजीत यादव एवं संचालन श्री राम कुशवाहा ने किया।