*जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट*
उन्नाव ब्यूरो।मांखी थाना क्षेत्र के कस्बा चकलवंशी के परियर मार्ग पर गुरुवार की रात को ट्रक चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को सामने से टक्कर मार कर दी थी जिसमें एक युवक की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की लखनऊ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
कोतवाली सफीपुर क्षेत्र के अंतर्गत दमगढ़ी गांव निवासी राजेश पुत्र मुनेश्वर व प्रमोद पुत्र सियाराम अपने रिश्ते दार राम लखन पुत्र राम दुलारे निवासी मोहम्मद पुर बसोखा आसीवन तीनों गुरुवार की रात को किसी काम से एक ही बाइक पर सवार होकर चकलवंशी की ओर जा रहे थे तभी चकलवंशी से बिठूर की ओर जा रहे ट्रक चालक ने सामने से टक्कर मार दी थी जिससे तीनों घायल हो गए थे जिसमें राम लखन की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी वहीं दूसरे घायल युवक राजेश पुत्र मुनेश्वर की रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक राजेश की पत्नी शोभा का रो-रो कर बुरा हाल है पुत्र दिव्यांक 05 वर्ष व पुत्री तनू 03 है।