रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट
भदोही, 15 जून। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में चार साल से फरार चल रहे 10 हजार रूपये के इनामी बदमाश को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। जुलाई 2014 में लूट के दौरान पति पत्नी की हत्या की गयी थी जिसमे 3 आरोपी गिरफ्तार हुए थे। जबकि एक आरोपी कई सालों
से फरार चल रहा था।
जिले की गोपीगंज कोतवाली इलाके के कोइलरा गांव में चार साल पूर्व लूट करने गये चार बदमाशों ने सिर कूचकर शीतला प्रसाद जायसवाल और उनकी पत्नी पार्वती देवी की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन राहुल नाम का एक आरोपी फरार चल रहा था। राहुल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई सालो से प्रयास में थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी l मामले में क्राइम ब्राँच की स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली की राहुल जिले में देखा गया। उसके बाद क्राइम ब्रांच ,गोपीगंज और दुर्गागंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गोपीगंज इलाके के कोइलरा तिराहे के पास से राहुल को गिरफ्तार किया है l पूछताछ में आरोपी ने बताया की हत्या के बाद वह शिमला और मुंबई में रहा वही छोटा मोटा काम कर रहा था। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।