*जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट*
उन्नाव ब्यूरो।आसीवन क्षेत्र में दीवार गिरने से युवती चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मियांगंज में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया वही दीवार पर पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा रसूलाबाद के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी शिव राज की पक्की दीवार तेज आंधी के दौरान पड़ोसी शंकर लाल के मकान पर गिर गई जिससे पुष्पा पुत्री शंकर लाल 19 वर्ष उसके नीचे दब गयी ग्रामीणों ने नीचे दबी युवती को बाहर निकाल कर इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया
इसी थाना क्षेत्र के असरेंदा गांव निवासी राजेश पुत्र सुंदर यादव चौड़ा बाजार के पास मकान बना कर परिवार के साथ रह रहा है आंधी से बगल में खड़ा पेड़ मकान पर गिर पड़ा जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया।