*बाल्मीकि वर्मा की रिपोर्ट*
.
*हरदोई ब्यूरो*-स्वच्छता को लेकर भले ही लाख प्रयास किए जा रहे हो पर हरदोई के कांशीराम कॉलोनी में स्वच्छता मिशन की तस्वीर देखकर आप हैरान हो जाएंगे। प्रशासनिक उपेक्षा की शिकार इस कॉलोनी के बाशिंदों के हालातों को जानने की जब हमने कोशिश की तो जिम्मेदारों के लापरवाह चेहरे बेनकाब हो गए नगर पालिका परिषद हरदोई की इस कॉलोनी में लोग बेबसी की जिंदगी जी रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं से वंचित इन लोगों के पीछे की कहानी जानकर आप दंग रह जाएंगे। क्योंकि भले ही नगर पालिका क्षेत्र में यह कॉलोनी आती हो पर नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने नक्शे से इस कॉलोनी का नामोनिशान मिटा दिया है। यही वजह है कि कॉलोनी के बाशिंदों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ रहा है। नालियां सड़कों के ऊपर बह रही हैं। टॉयलेट के टैंक लीक हो गए हैं जिसका गंदा पानी रोड पर बहता है। इलाके में संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। पहले भी यहां बीमारी के चलते आधा दर्जन से ज्यादा लोग जान गवां चुके हैं।
कांशीराम कालोनी के ब्लाक नंबर 122 की ये तस्वीर देख कर आप समझ सकते हैं कि यहां पर सफाई कर्मी और अन्य कर्मचारी किस तरह ड्यूटी करते हैं। टॉयलेट के टैंक यहां सड़कों पर बहते हैं। ऐसे में स्वच्छता मिशन को किस तरीके से कामयाब कर रहे हैं यह अधिकारी और हरदोई जनपद स्वच्छता को लेकर प्रदेश में दूसरे स्थान पर किस तरीके से आ गया, यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है, क्योंकि मौजूदा हालात और धरातल पर जो स्वच्छ भारत मिशन की तस्वीर है वह कुछ और ही बयां कर रही है।
इस संबंध में पालिका के ईओ जी लाल का कहना है कि कल इसको दिखवा कर समस्या का निराकरण कराएंगे।