रामकिशोर की रिपोर्ट
हरदोई/मल्लावां- जिले के चर्चित नगर पालिका परिसर मल्लावॉ में नगर अध्यक्ष अकिंत जायसवाल के बड़े भाई विशाल जायसवाल (समाजसेवी एंव पत्रकार) के नेतृत्व में अशोक का बृक्ष लगा कर पर्यावरण के प्रति संवेदना जाहिर की इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्लावॉ में डा संजय सिंह की अध्यक्षता में नीम का औषधि बृक्ष लगा कर अनोखी मिशाल प्रस्तुत की तत्पश्चात कोतवाली पहुंच कर कोतवाल आर पी सिंह की अगुवाई में अशोक का वृक्ष लगा कर पर्यावरण संरक्षित करने का संदेश दिया उक्त अवसर पर शरद कुमार नरेन्द्र कुमार रामकिशोर शर्मा नरेश कुमार पत्रकार गणों के अलावा शिवकुमार कन्नौजिया फार्मासिस्ट, अभिनाष सिंह सहित अनेक सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे