*जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट*
उन्नाव ब्यूरो।आसीवन क्षेत्र में सार्वजनिक तालाब में कब्जा कर निर्माण करा लिया गया,जिसको संज्ञान मे लेते हुए लेखपाल ने कई बार नोटिस जारी कर अवैध कब्जा हटाने के लिए कहा फिर भी कब्जा नहीं हटाया गया तो लेखपाल ने सम्पत्ति क्षति अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज करा दिया है।
आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाह पुर सिंधौरा गांव के मजरा महोलिया निवासी जय राम पुत्र हर देव ने गांव से सटे सार्वजनिक तालाब पर कब्जा कर अवैध निर्माण करा दिया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील दिवस हसनगंज में की थी मामले को संज्ञान में लेकर अधिकारियों ने क्षेत्रीय लेखपाल कनिगांव विकास कुमार को आदेश दिया मौके पर पहुंचे लेखपाल ने अवैध कब्जा हटा लेने के लिए कहा लेकिन उसने कब्जा नहीं हटाया तो नोटिस जारी की फिर भी नहीं माना तो पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।