*जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट*
उन्नाव ब्यूरो।मांखी क्षेत्र में शौच क्रिया के लिए खेतों की ओर गयी बुजुर्ग महिला वापस घर आ रही थी तभी तेज आंधी के दौरान दरवाजे से टकरा कर घायल हो गयी परिजन ने इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया जहां देर रात उसकी मौत हो गई परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
मांखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रनागढ़ी गांव निवासी राम श्री पत्नी मटरू 60 वर्ष अक्सर बीमार रहती थी सोमवार को शौच के लिए बाहर गयी थी और वापस लौट कर घर के अंदर जा रही थी तभी तेज आंधी के कारण दरवाजे के पल्ले झटके से बंद हो गए और बुजुर्ग महिला बीच में दब कर घायल हो गयी परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मियांगंज ले कर जा रहे थे लेकिन चकलवंशी मियांगंज मार्ग पर मेथीटीकुर गांव के पास सड़क पर पेड़ गिर जाने से यातायात बाधित हो गया था जिससे निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।