चन्दौली पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में होटल/ढाबा/बस स्टैंड/रेलवे स्टेशन के आसपास सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 05/06/2018 को उ0नि0 आनन्ददीन थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन सैयदराजा के पास चेकिंग की जा रही थी कि तभी 02 सन्दिग्ध व्यक्ति एक झोले में कुछ लेकर जाते हुए दिखाई दिये उनको रोककर नाम पता पूछते हुए चेक किया गया तो उनके पास 288 टेट्रा पैक (180 ML 8 PM) जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50000 रू0 है के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त 1.सुजीत केशरी 2. कमलेश केशरी से इस बारे में पूछताछ किया गया तो उन्होने बताया कि वे शराब को बेचने हेतु बिहार ले जा रहे थे। इस पर उक्त उ0नि0 द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी ।
*अभियोग तथा गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1. मु0अ0स0 145/18 धारा 60/63 Ex. Act बनाम सुजीत केशरी पुत्र विनोद केशरी निवासी फकराबाद थाना कुदरा जनपद भभुआ बिहार-144 टेट्रा पैक 8PM
2. मु0अ0स0 146/18 धारा 60/63 Ex.Act बनाम कमलेश केशरी पुत्र हरिशंकर साव निवासी उपरोक्त -144 टेट्रा पैक 8 PM
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में*
1. उ0नि0 आनन्दीदीन थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।
2. उ0नि0 राजेश तिवारी थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।
3. का0 शिवसहाय पाण्डेय थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।
4. का0 अवन्त सिंह थाना सैयदराजा शामिल रहे।