वाराणसी से सर्वेश यादव कि रिपोर्ट
वाराणसी : हरहुआ विकास खंड के भैठौली ग्राम पंचायत में ग्राम स्वराज योजना अंतर्गत कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें खंड विकास अधिकारी हरहुआ श्वेतांक सिंह की अगुवाई में सभी विभागों के अधिकारी नंदघर में एकत्रित हुए। इसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी हरहुआ डॉक्टर एस एस कन्नौजिया, डा0शिवम पांडेय, एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह,सीडीपीओ सुलेखा यादव, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शिवनारायण, एडीओ समाज कल्याण श्यामनारायन, मुख्य सेविका पूनम यादव, खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह, संकुल प्रभारी मायाशंकर चौबे, सेक्रेटरी वीरेन्द्र कुमार समेत समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बीडीओ के निर्देश पर आपूर्ति विभाग के अधिकारियों तथा क्षेत्रीय कोटेदार द्वारा 17 पात्र व्यक्तियो का चयन करके कैम्प में ही उनके फार्म भरवा दिये गये, जिन कार्डधारकों की यूनिट कम दर्शित थी, उनके आधार कार्ड की छाया प्रति जमा कराकर यूनिट बढ़वाने हेतु आपूर्ति विभाग को उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एडीओ समाज कल्याण और बीडीओ द्वारा 25 वृद्धावस्था पेंशन, 5 विधवा पेंशन तथा एक दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों का चयन करके उनके आवेदन पत्र को आनलाईन कराया गया।